शूटिंग लोकेशन पर साग का तड़का
अपराजिता
फिल्मों से अधिक धारावाहिकों के सेट पर कलाकारों की गहरी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। सभी कलाकार एक-दूसरे के साथ खुशनुमा पल बिताते हैं। शूटिंग की व्यस्तता के बीच वे खुशी के कुछ पल निकाल लेते हैं। साथ ही, अपने हुनर से सह-कलाकारों को भी परिचित कराते हैं। ‘प्यार को हो जाने दो’ के सेट पर मोना सिंह भी ऐसा ही करती हैं।
दरअसल धारावाहिक के एक ट्रैक के लिए मोना को किचन में कुकिंग करनी थी। मोना ने इस दृश्य की शूटिंग के बाद कुछ ऐसा किया जिससे सेट पर मौजूद सभी लोगों को सुखद आश्चर्य हुआ। मोना ने पूरी विश्वसनीयता से उस दृश्य की शूटिंग पूरी की, जिसमें उन्हें कुछ पकवान बनाने थे। यह दृश्य बस कुछ पलों का ही था। बेहद सहजता से मोना ने इस दृश्य की शूटिंग पूरी की। शॉट ओके होने के बाद सभी जहां अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए, वहीं मोना सच में यूनिट के सभी सदस्यों के लिए खाना बनाने में व्यस्त हो गयीं। सभी मोना को कुकिंग करते हुए देखकर आश्चर्य में पड़ गए क्योंकि सेट पर सबके लिए खाना बनाना कोई आसान काम नहीं है। मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया, ‘एक्टिंग की ही तरह मोना मैडम को कुकिंग का भी शौक है। किचन सीक्वेंस की शूटिंग के बाद उन्होंने हम सब के लिए बेहद स्वादिष्ट सरसों का साग बनाया। सभी ने उनके हाथों से बने सरसों के साग का जमकर लुत्फ़ उठायाा। कई धारावाहिकों सेट पर बिताए गए ऐसे ही लम्हे लगातार शूटिंग की थकावट में कलाकारों को राहत के कुछ पल देते हैं।